Umar Ansari Wedding: माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर ने निकाह कर लिया है। आज दिल्ली में रिसेप्शन है। सपा के बड़े नेताओं को इनवाइट किया गया है। निकाह 15 नवंबर को दिल्ली के ही अशोक लॉन में हुआ था। इसमें परिवार के चुनिंदा लोग ही शामिल हुए। पूरे आयोजन को निजी रखा गया। <br /> <br />मेहमानों को भी शादी की बात बताने से मना किया गया था। लोगों ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालीं तो निकाह की बात सामने आई। सूत्रों के मुताबिक, निकाह के दौरान उमर पिता मुख्तार को याद कर भावुक हो गए। स्टेज पर पत्नी को पिता की तस्वीर दिखाई। <br /> <br />#UmarAnsari #MukhtarAnsari #UmarAnsariWedding #UmarAnsariWife #AnsariFamily #UmarAnsariHaldi #UPNews #WeddingViral #NikahCeremony #PoliticalFamilyWedding #ViralVideo #UmarAnsariwedding<br /><br />~PR.115~CA.146~
